कोलकाता: आईआईटी खड़गपुर के अधिकारियों ने छात्रावास में फंसे करीब 2,400 छात्रों और शोधार्थियों को 20 जून तक घर चले जाने को कहा है।
आईआईटी-खड़गपुर के रजिस्ट्रार बीएन सिंह ने पीटीआई-भाषा से रविवार को कहा कि संस्थान छात्रों की सितंबर तक परिसर में वापसी चाहता है, जब नया सेमेस्टर शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि परिसर में अभी रह रहे करीब 2,400 छात्रों को 20 जून तक घर चले जाने को कहा गया है।