पहली रमज़ान 14 अप्रेल 2021 को और ईदुल फ़ित्र 14 मई 2021 को होने की प्रबल संभावना: डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी

    0
    109

    *पहली रमज़ान 14 अप्रेल 2021 को और ईदुल फ़ित्र 14 मई 2021 को होने की प्रबल संभावना* …. पदम भूषण मौलाना डाक्टर कल्बे सादिक़ साहब मरहूम लंबे अरसे से मॉडर्न साइंटिफिक कैलकुलेशन और खगोलशास्त्र का सहारा लेकर रमज़ान और ईदुल फ़ित्र के चांद का एलान पहले कर दिया करते थे ।
    अब दुनिया के कई इस्लामी मुल्क भी पहले एलान कर देते हैं जैसे नजफ़ ए अशरफ़ और कई दूसरी जगह एलान कर दिया गया है । इस बात की प्रबल संभावना है कि इस साल पहली रमज़ानुल मुबारक इंशाअल्लाह 14 अप्रेल 2021 को होगी और ईदुल फ़ित्र इंशाअल्लाह 14 मई 2021 को मनाई जाएगी । वैसे ऑफिशियल एलान चांद कमेटियां ही हमेशा की तरह करेंगी और हम सब उनके सर्व सम्म्मत फैसले का सम्मान भी करेंगे और मानेंगे भी , जो सालों से होता आया है .…..डाक्टर कल्बे सिब्तेन नूरी , फाउंडर डाक्टर कल्बे सादिक़ अकादमी , लखनऊ

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here