अखिलेश यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव के समक्ष बसपा के वरिष्ठ नेता सपा में शामिल

    0
    58

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में आज जनपद फिरोजाबाद के आधे दर्जन से अधिक प्रमुख नेता बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों और  अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए सन्2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का संकल्प जताया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
    आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में श्री राकेश बाबू एडवोकेट पूर्व विधायक टूण्डला, श्री प्रमोद कुमार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फिरोजाबाद है। इनके अतिरिक्त टूण्डला के ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री सुजीत बाल्मीकि, पूर्व सांसद श्री रघुनाथ वर्मा के दोहते श्री अश्विनी वर्मा, भीकनपुर के श्री रवीन्द्र लोधी एडवोकेट एवं श्री राधेश्याम कश्यप तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष टूण्डला श्री वीरेन्द्र ओझा भी बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
    श्री अखिलेश यादव ने इन साथियों के समाजवादी पार्टी में आने का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि सन्2022 के चुनाव में इनके सहयोग से समाजवादी पार्टी को ताकत मिलेगी।
    सदस्यता ग्रहण के मौके पर बसपा के पूर्व विधानसभाध्यक्ष टूण्डला श्री शांति स्वरूप ओझा, रैपुरा के श्री लायक सिंह लोधी तथा श्री ओमकार सिंह जाटव, प्रबन्धक आईटीआई भी मौजूद रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here