सीजेआई बोबडे हार्ले डेविडसन की बाइक पर बैठे आए नजर, बाइक्स से है खासा लगाव

    0
    109

    नई दिल्ली: 64 साल के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे की एक खास तस्वीर वायरल हुई है, जिसकी ट्विटर पर काफी चर्चा हो रही है। CJI बोबडे सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गए थे। रविवार को उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो हार्ले डेविडसन की नई सुपरबाइक CVO 2020 की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बोबडे को बाइक्स में दिलचस्पी है और उन्होंने कभी बताया था कि वो पहले उनके पास एक बुलेट थी। यह तस्वीर उनके गृहनगर नागपुर की है, वो फिलहाल नागपुर में ही हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here