लखनऊ 28 अप्रैल 2021बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास एवं बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष, बैडमिन्टन एसोसिएशन उ0प्र0 के चेयरमैन विराज सागर दास ने पूर्व एम.एल.सी. श्री हरेन्द्र अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती बीना अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। स्व0 बीना अग्रवाल बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष श्री विराज सागर दास की ताई जी थीं।
बीबीडी ग्रुप के मीडिया कोआर्डिनेटर ने बताया कि श्रीमती अलका दास एवं श्री विराज सागर दास ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि बीबीडी ग्रुप परिवार श्रीमती बीना अग्रवाल के निधन पर स्तब्ध और व्यथित है। ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे।