लखनऊ 25 नवम्बर 2020।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के राजनैतिक सलाहकर एवं राज्यसभा सदस्य श्री अहमद पटेल जी के आज आकस्मिक असामयिक निधन की सूचना मिलने पर उ0प्र0 कांग्रेस मुख्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी। मुख्यालय स्थित तिरंगा झण्डा शोक में झुका दिया गया।
श्री अहमद पटेल के निधन पर पार्टी कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने महान नेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने की।
श्री अहमद पटेल के निधन पर पार्टी कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने महान नेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी जी ने श्री अहमद पटेल जी के निधन को पार्टी की अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि निकट भविष्य में कांग्रेस में हुई रिक्ति की पूर्ति संभव नहीं प्रतीत होती। वह अकेले नेता थे जिसका पूरे देश के लोगों से संवाद था। कांग्रेस पार्टी तथा सरकार चलाने में विपक्ष सहित राजनीतिक दलों और व्यक्तियों से सहयोग लेने में उनमें अकूत क्षमता थी। किसी भी समस्या के समाधान के लिए प्राण प्रण से लगकर उसे हल करते थे। वह बहुत ही लोकप्रिय नेता थे। राज्यसभा सदस्य के रूप में हमें उनके साथ बैठने और काम करने तथा किस विषय पर कितनी आक्रमकता और कितना सामन्जस्य की जरूरत है यह उनसे सीखने को मिला। आज उनका यूं चला जाना पार्टी के लिए बहुत ही नुकसान और पीड़ादायक है जबकि हम लोग सबसे जटिल और मुश्किल दौर से निकलने की कोशिश कर रहे हैं।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने सभी वक्ताओं को सुनने के बाद कहा कि श्री अहमद पटेल जी का निधन समूची पार्टी और हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है। हमें गुजरात वि0स0 चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के रूप में उनसे मिलने का अवसर मिला तथा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मुलाकात का अवसर मिला। दोनों बार उनसे एक ही सीख मिली कि पार्टी में हर कार्यकर्ता का अपना महत्व होता है सबको साथ लेकर चलना और लोगों का उत्साह बढ़ाना खासकर उसका जिसे हम कोई पदाधिकारी न बना पाये हों, टिकट न दे पाये हों, उससे मिलना, बात करना और यह महसूस कराना कि यह पार्टी आपकी ताकत और क्षमता से मजबूत होगी, हमने महसूस किया कि आज एक महत्वपूर्ण स्तम्भ ढह गया है। हम लोग बहुत पीड़ित और व्यथित महसूस कर रहे हैं। उनके जाने से राजनीति में जो शून्य उभरा है उसे कभी भरा नहीं जा सकता।
शोक सभा का संचालन प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने किया।
शोकसभा में अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री सचिन नाईक एवं श्री बाजीराव खाड़े सहित पार्टी के प्रभारी प्रशासन श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, श्री दिनेश सिंह, जिला-शहर अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी एवं श्री मुकेश सिंह चैहान, श्री प्रदीप नरवाल, श्री अनीस अंसारी, श्री प्रमोद सिंह, श्री दिलप्रीत सिंह, श्री पंकज तिवारी, श्री संजय सिंह, श्री शिव पाण्डेय, श्री अजय कुमार सिंह अज्जू, श्री आर0एस0 तिवारी, श्री संजय शर्मा, श्री तरूण पटेल, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री रमेश मिश्रा, श्री विजय सक्सेना, श्रीमती रफत फातिमा, श्री आसिफ रिजवी रिंकू, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री इरशाद अली, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री अनस खान एडवोकेट, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री शोएब खान, मो0 शोएब, श्री राकेश पाण्डेय, श्री परवीन खान, श्री सोम विकल, श्री शहनवाज खान, श्री समीरवली खान, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री संतोष यादव, श्री रामपाल यादव, श्री अजय चैबे, श्रीमती सुमन प्रजापति, श्री श्रीराम यादव आदि बड़ी संख्या में प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने अपने महान नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोकसभा के अन्त में दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
शोकसभा के अन्त में दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।