स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के कार्यक्रम मुट्ठी भर माटी अर्पण श्रद्धांजलि कार्यक्रम

    0
    167

    सपा के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा जी के कार्यक्रम मुट्ठी भर माटी अर्पण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सपा नेता कय्यूम प्रधान श्रद्धांजलि अर्पण करने पहुंचेश्रद्धांजलि अर्पण स्थल पर कयूम प्रधान जी ने कहा स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा जी हमारे राजनीतिक गुरु थे उन्होंने सदा मुझे भलाई के रास्ते पर चलाया और हमेशा मुझे दबे कुचले गरीबों की मदद करने के लिए कहा करते थे बाबू बेनी प्रसाद वर्मा जी की राजनीतिक जिंदगी में जात पात का भेदभाव बिल्कुल नहीं था हमेशा वह विकास की बात करते थे और गरीबों बेसहारों दबे कुचले लोगों की आवाज लगातार संसद में उठाते थे बाराबंकी वासियों ने एक नायाब हीरा खो दिया जिसकी क्षतिपूर्ति जीवन में कभी नहीं हो सकती शायद ईश्वर को यही मंजूर था कय्यूम प्रधान जी के साथ में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय श्री बेनी प्रसाद वर्मा जी की बहू सुधा वर्मा जी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ में वीरेंद्र वर्मा नेवली दीप शंकर जयसवाल रिजवान संजय मोहम्मद अकरम अन्ना धीरज रावत मोहम्मद इमरान श्यामू त्रिवेदी प्रदीप सारंग आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here