सुल्तान चंद एंड संस द्वारा प्रकाशित पुस्तक आर्गेनाईजेशन बिहेवियर का विमोचन

    0
    145

    आज दिनांक 14 मार्च 2021 , लखनऊ पुस्तक मेला में प्रोफेसर डॉ पी सी के राव, अमनदीप नहर एवं राजेश कुमार निगाह द्वारा लिखित एवं सुल्तान चंद एंड संस दिल्ली ,द्वारा प्रकाशित पुस्तक आर्गेनाईजेशन बिहेवियर का विमोचन किया गया। पुस्तक का विमोचन योजना आयोग भारत सरकार के पूर्व सलाहकार सदस्य डॉ एसएस हाशमी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्व शक्तिपीठ ट्रस्ट के प्रधान सचिव राहुल सिंह एवं राजा झाऊलाल सद्भावना सद्भावना मिशन के संस्थापक डॉ अनूप श्रीवास्तव सहित शिक्षा एवं साहित्य से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। डॉ हाशमी ने कहा कि डॉ राव द्वारा लिखित पुस्तक से प्रबंधन के छात्रों एवं प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य कर रहे कर्मचारियों को बहुत कुछ नया एवं उपयोगी सीखने को मिलेगा।उन्होंने कहा कि प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की व्यवहारिक पुस्तकों की नितांत आवश्यकता है। पुस्तक की व्यावहारिकता इस पुस्तक को अन्य प्रबंधन पुस्तकों से अलग करती है। डॉ श्रीवास्तव ने कहा की यह पुस्तक भारतीय प्रबंधन के सूक्ष्म गुणों को सीखने में अहम भूमिका निभायेगी। सर्व शक्तिपीठ के प्रधान सचिव राहुल सिंह ने कहा कि उच्च प्रबंधन की क्षमता से ही एक अच्छे संगठन एवं एक अच्छे समाज का विकास संभव है। इस अवसर के समापन पर अतिथियों द्वारा पुस्तक के लेखकों को एवं प्रकाशक सुल्तान चंद एंड संस के प्रतिनिधि गंगाधर चौधरी को पुस्तक के प्रकाशन हेतु शुभकामनाएं दी गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here