आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह कहा कि जो 3 मुकदमे होने पर संसद में रो पड़े थे,
उन्होंने 9 दिन में मुझपर 9 मुकदमे कर दिए,
यूपी में अब सच बोलने का इनाम ‘मुक़दमा’ बन चुका है। सरकार से सवाल पूछने पर कभी पत्रकारों पर, कभी अधिकारियों पर तो कभी जनसेवकों पर मुक़दमा कर दिया जाता है। ऐसा अत्याचार तो अंग्रेजों ने नहीं किया।
मैं भी उत्तरप्रदेश का बेटा हूँ, यहीं की मिट्टी में पला बढ़ा और यहीं का पानी पीया। यहाँ का हर घर मेरा घर है और बच्चा बच्चा मेरा परिवार। अतः यहाँ की समस्याओं पर बोलने और सरकार से सवाल पूछने का हक मुझे जनप्रतिनिधि होने से पहले यहाँ का निवासी होने के कारण है। उसे कोई छीन नहीं सकता।
मैं आज उत्तरप्रदेश की जनता से यह वादा करता हूँ कि 9 क्या 900 मुकदमे भी कर लें तो भी मैं जन सरोकार की राजनीति नहीं छोड़ूँगा। इस ‘अघोषित आपातकाल’ में आप सभी का सहयोग जरूरी है, आपका सहयोग ही तानाशाही के अंत का कारण बनेगा। इस सम्बंध में मैंने सभापति महोदय को चिट्ठी भी लिखी है।