अपराधी की जनता ने पीट पीट की हत्या, पुलिस बनी रही दर्शक

    0
    124

    उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ज़िले में एक शिक्षक को शिक्षक दिवस के 2 दिन बाद  हत्या के आरोपी को भीड़ ने पुलिस के सामने पीट पीट कर मार डाला. कुशीनगर के रामपुर बंगला इलाके के एक टीचर सुधीर सिंह की उनके घर में हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला भीड़ जमा होने पर आत्मसमर्पण करना चाहता था. लेकिन वहां मौजूद ग्रामीण गुस्से में बेकाबू थे और पुलिस के सामने ही युवक पर टूट पड़े. पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह आरोपी को बचाने में नाकामयाब रहे.
    बेंगलुरू हिंसा की FIR : हथियारों, तलवारों से लैस थी भीड़, पुलिसवालों को मारने की हुई थी कोशिश

    इस घटना क्रम का वीडियो भी सामने आया है, जहां मौके पर कई पुलिसकर्मी मौजूद हैं और भीड़ को समझाने की कोशिश कर रही है  पुलिस की मौजूदगी में लोग शख्स को पीट रहे हैं.पुलिस के अनुसार शख्स गोरखपुर का था और उसने पर अपने पिता की बंदूक से एक अध्यापक की कथित हत्या की थी.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here