वसीम रिजवी की हयाती कब्र को नुकसान पहुंचाने वालों के ख़िलाफ नामज़द f.i.r.

    0
    55

    शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट में पवित्र कुरान से उसकी 26 आयतों को हटानेे के लिए विवादित जनहित याचिका दायर करने के बाद मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश है। जिसके चलते धरना प्रदर्शन आदि विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी के चलते कर्बला तालकटोरा मे वसीम रिजवी की हयाती कब्र को कुछ युवाओं द्वारा हथौड़े से तोड़ते हुए वीडियो वायरल हुई। जिसके चलते कल तालकटोरा थाना में इन युवाओं लकी हुसैन, गुलशन ,दानिश आदि के नाम नामजद एफ आई आर दर्ज की गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here