लखनऊ में जुमे की नमाज के बाद शिया और सुन्नी समुदाय ने ईरान और फिलिस्तीन के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किए। आसिफी मस्जिद में शिया उलमा मौलाना कल्बे जवाद ने इजराइल और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की, आयतुल्लाह खुमैनी को धमकी और गाजा में बच्चों की हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा, “ईरान ने कभी भारत पर हमला नहीं किया, जबकि पाकिस्तान ने कई बार किया।” मोहर्रम में भी विरोध की घोषणा की गई।
वहीं, टीले वाली मस्जिद में मौलाना फजले मन्नान रहमानी ने विशेष दुआ कराई, जिसमें ईरान की सलामती की मांग की गई। उन्होंने इजराइल को “दुनिया का सबसे बड़ा दहशतगर्द” करार देते हुए फिलिस्तीन और ईरान पर हमलों की निंदा की और कहा, “इजराइल अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होगा।”