01/6/2020
लगातार बीजेपी की इमेज नेगेटिव जनता मे बनती जा रही हैं कोरोना महामारी मे जब से लॉकडाउन लगा है तब से लगातार नरेंद्र मोदी की जनता मे नेगेटिव तथा मजाकिया इमेज बनी है नरेंद्र मोदी के थाली व ताली बजाने के आइडिये उनकी छवि को काफी अधिक नुकसान पहुचाने का काम किया है यही नही वो कोरोना संक्रमण को रोकने मे पूरी तरह से विफल हो चुके है ये भी बडा कारण उनकी छवि को धूमिल कर रहा हैं।
नरेंद्र मोदी के पिछले 6 सालों के कार्यकाल मे देश का सामाजिक आर्थिक व राजनैतिक रुप से पतन हुआ है ऐसा आमजनता का इन एग्जिट पोल के माध्यम से सरकार के लिये संदेश है क्योकि पिछले कुछ दिनो से लगातार बीजेपी की इन ट्वीटर,फेसबुक जैसे ऑनलाइन पराजय हो रही है सवाल ये है कि आखिर इतनी मजबूत बीजेपी की सोशल मीडिया टीम के होने के बावजूद इनको हार का क्यो मुंह देखना पड रहा हैं पहले दैनिक जागरण के पोल मे अब वन इंडिया हिंदी के पोल नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को जनता ने नकारने का काम किया हैं।