एक बुजुर्ग महिला को खाट सहित घसीटकर ले जाने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस मामले में अब यह जानकारी सामने आई है कि घटना ओडिशा के नौपारा जिले की है। महिला अपनी 100 साल की मां को इस तरह बैंक ले जा रही थी, ताकि 500 रुपए पेंशन मिल सके।
महिला का दावा है कि बैंक मैनेजर ने फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए मां को बैंक तक लाने को कहा था। हालांकि, जिला कलेक्टर का कहना है कि बैंक मैनेजर महिला के घर वेरिफिकेशन के लिए जाने वाला था, लेकिन उससे पहले महिला खुद ही इस तरह बैंक पहुंच गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि नौपारा जिले की बरगांव की 60 वर्षीय पूंजीमति देई अपनी मां को खाट पर सुलाकर खाट घसीटती जा रही हैं। वह मां के जनधन खाते में आई पेंशन निकलवाना चाहती थीं। कोरोना वायरस महामारी की वजह से केंद्र सरकार ने महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट में तीन महीने तक 500-500 रुपए जमा किए हैं।