आम आदमी पार्टी के राज्यसभा *सांसद माननीय संजय सिंह जी* के आवाहन पर सरोजनीनगर विधानसभा तहसील पर एक दिवसीय अनशन। तहसीलों के प्रांगण में , लखनऊ में महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी को माल्यार्पण के पश्चात उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बलात्कार की घटनाओं पर प्रदेश सरकार की लापरवाह कार्यप्रणाली, घोटालों, और लगातार जाति विशेष के लोगों की हत्याओं और उत्तर प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में एक दिवसीय अनशन।
एक दिवसीय अनशन उत्तर प्रदेश की सभी तहसील पर हो हुआ है। लखनऊ तहसील सदर, बख्शी तालाब तहसील, सरोजिनी नगर तहसील गांधी जी की फोटो पर माल्यार्पण किया गया जिसमें भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने साथ दिया जिसमें प्रदेश की सवारी बहन *ब्रिज कुमारी जी* प्रदेश की महिला संगठन अध्यक्ष नीलम यादव जी जिला महिला संगठन अध्यक्ष सुभाषिनी मिश्रा जी जिला संगठन अध्यक्ष अजय गुप्ता जी अल्पसंख्यक विंग उत्तर प्रदेश के भाई मोहम्मद रेहान प्रदेश सचिव भाई माजिद अली अल्पसंख्यक विंग जिला अध्यक्ष भाई *दिलावर रिज़वी जी* यूथ विंग के मंडल अध्यक्ष कमर अब्बास जी यूथ विंग नगर अध्यक्ष शादाब जी हमारे पुराने साथी भाई बृजेश तिवारी जी प्रीतपाल सलूजा जी ताकि भाई तरुण मिश्रा जी रामलाल बाल्मीकि जी भाई आकाश मिश्रा जी और सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद
“आप का दोस्त”
*असद अब्बास*
*प्रदेश सचिव व प्रभारी,ज़िला लखनऊ,माइनॉरिटी विंग*