यूपी प्रेस क्लब की ओर से नये वर्ष 2020 का हर्षोल्लास से स्वागत किया गया। यू पी प्रेस क्लब में “स्वागत 2020” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने दीप जलाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर श्री पाठक ने अपने उदबोधन में पत्रकारों को हर सम्भव मदद करने का वादा किया और कहा कि प्रेस क्लब हमारी विधानसभा क्षेत्र में आता है। इस कारण भी मेरी प्रेस क्लब को लेकर कुछ जिम्मेदारियां होंगी जिसे मैं पूरी करने की पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने सभी पत्रकारों व उनके परिवार को नये वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
संस्कृति कार्यक्रम की शुरुआत कुमारी अनुमेहा ने भारतनाट्यम से शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति से शुरुआत की। इसके बाद कुमारी वैष्णवी, कुमारी तान्या व कुमारी पारी ने कथक नृत्य मौला अली मौला अली…पर ताल से ताल मिलाकर नृत्य किया। कार्यक्रम में कुमारी वाणी त्रिवेदी ने स्वामी विवेकानंद व सरदार वल्लभ भाई पटेल पर सर्वेश द्वारा लिखी कविता सुनाई।
इसके बाद कुमारी श्रेयांशी ने स्लो डांस “रघुवर तेरे राह निहारे….. घर मोरे परदेशिया…आवो पधारो पिया पर शानदार नृत्य किया। वरा पांडे ने भूले बिसरे गीत “रात का शमा झूमे चंद्रमा…. पर डांस किया।
कार्यक्रम में मास्टर सौमित्र त्रिवेदी ने कविता के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया और सुनाया कि “आओ हम सब पेड़ लगाए..। हम सब को भाता पीपल…। इसके बाद अन्य बच्चों ने “हाय मेरी चुनरी सरकी जाए रे…,, मो पे जादू टोना कर गयो रो….,। इसके बाद तान्या ने स्लो डांस का आयो रे शुभ दिन आयो रे पर डांस करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से यूपी प्रेस कल्ब के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, इंडियन प्रोग्रेसिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष फरीद अब्बासी,पवन श्रीवास्तव, बहार अख़्तर ज़ैदी सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।