सवाल- क्या जकात के माल पर जकात वाजिब है?

0
72

22 रमज़ार 02 अप्रैल 2024

कार्यालय आयतुल्लाह अल उज़मा सैय्यद सादिक़ हुसैनी शीराज़ी से जारी हेल्प लाइन पर नीचे दिए गये प्रश्नो के उत्तर मौलाना सैयद सैफ अब्बास नक़वी एवं उलेमा के पैनल ने दिए-
लोगों की सुविधा के लिए ‘‘शिया हेल्पलाइन’’ कई वर्षों से धर्म की सेवा कर रही है, इसलिए जिन मुमेनीन को उनके रोज़ा, नमाज़ या किसी अन्य धार्मिक समस्या के बारे में संदेह है, तो वह तमाम मराजए के मुकल्लेदीन के मसाएले शरिया को जानने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे आप इन नंबरों 9415580936, 9839097407 पर तक संपर्क कर सकते हैं। एवं ईमेलः उंेंम स786/हउंपसण्बवउ पर संपर्क करें।
नोट- महिलाओं के लिए हेल्प लाइन शुरू की गयी है जिस मे महिलाओं के प्रश्नों के उत्तर खातून आलेमा देेगीं इस लिए महिलाओं इस न0 पर संपर्क करें। न0 6386897124

प्रश्न- यदि किसी व्यक्ति के यहां कर्मचारी गैर-मुस्लिम है या कोई गैर-मुस्लिम मेहमान आता है, तो उसका फितरा दिया जाएगा।
उत्तर- गैर-मुस्लिमों का भी जकात फितरा दिया जाएगा।
सवाल- अगर कोई रोजेदार तकय्या की वजह से अपना रोजा जल्दी अफताऱ कर ले तो क्या रोजा सही है?
जवाब- रोजा तो सही रहेगा, लेकिन एहतियात की बिना पर कजा करना जरूरी है।
सवाल- क्या एतिकाफ करने के लिए बालिग होना शर्त है?
उत्तर- एतिकाफ़ के लिए बालिग होना कोई शर्त नहीं है, लेकिन एक बच्चा अच्छे और बुरे के बीच मे अंतर कर सकता हो।
प्रश्न- फ़ितरा निकालने का क्या हुक्म है और फ़ितरा किस चीज़ पर निकाला जाएगा?
उत्तर- फ़ितरा अदा करने का समय शबे ईद सूर्यास्त से शुरू होता है और फ़ितरा प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक (साआ) होता है यानी 3 किलो अनाज जो अधिक मात्रा में खाया जाता है जैसे कि रोटी या चावल उसकी कीमत देना होगी। .
सवाल- क्या जकात के माल पर जकात वाजिब है?
जवाब- अगर किसी फकीर को जकात में ऊंट, गाय, सोना, चांदी आदि मिले और उसमें वे सभी शर्तें मौजूद हों जो जकात वाजिब होने में बताई गई हैं तो फकीर को चाहिए कि जकात दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here