कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी का बिना नाम लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि सेंट्रल विस्टा एक आपराधिक बर्बादी है। इसलिए लोगों की जिंदगी को बचाने पर ध्यान दें ना कि एक नए घर को पाने के लिए अपने अंधे अहंकार को महत्व दें। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई लोगों ने कोरोना महामारी के बावजूद सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर एनएसयूआई नेता सन्नी मेहता ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि फकीर तो एक कमरे के घर पर भी रह सकता है! पर हमारे वाला फकीर 20000 करोड़ का घर बना रहा है और 9000 करोड़ के दो जहाज! इतने पैसे में पूरे देश को फ्री वैक्सीन लग सकती है! पर हुज़ूर का शौक़ सलामत रहे! बता दें कि एक बार एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को फकीर कहा था। जिसके बाद से ही विपक्षी दलों के नेता भी फकीर कहकर उनपर निशाना साधते रहते हैं।