लखनऊ 30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि आज यहां महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह चैहान की अध्यक्षता में महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पार्क रोड पर मनायी गयी। इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान ने कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता और भी बढ़ गयी है। हम सभी को गांधी जी के विचारों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में डॉ शहजाद आलम, श्री योगेश्वर सिंह, श्री शाहिद अली, श्री इस्लाम अली, श्री अंकित जयसवाल, श्री रईस अहमद आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।