लखनऊ 05 जनवरी।
महानगर अध्यक्ष पद पर मुकेश सिंह चौहान के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ कार्यालय पार्क रोड पर आज स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने श्री मुकेश सिंह चौहान को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।
शहर प्रवक्ता श्रीमती राशिदा रिजवान ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव जी ने श्री मुकेश सिंह चौहान को बधाई देते हुए सराहना की। उन्होने संगठन को मजबूत बनाने के लिए संघर्ष, संवाद और सम्पर्क पर जोर देते हुए कहा कि इस तीनों मूल मंत्र पर मजबूती के साथ काम करते हुए ही संगठन को मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि अब समय बहुत कम है टास्क बड़ा है ऐसे में एकजुट होकर लक्ष्य बनाकर काम करने की आवश्यकता है।
प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं प्रभारी लखनऊ श्री रमेश शुक्ला ने कहा कि मुकेश सिंह चौहान बहुत ही निष्ठावान एवं समर्पित होकर शहर के संगठन को मजबूत बनाने के लिए दिन-रात संघर्ष किया है जिसका परिणाम है कि जनहित को लेकर जितने भी आन्दोलन या कार्यक्रम किये गये हैं वह पूरी तरह सफल रहे हैं और आने वाले समय में इसे और अधिक तेजी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होने सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा होने पर श्री मुकेश सिंह चौहान को बधाई देते हुए आने वाली चुनौतियों से लड़कर जीतने के लिए विश्वास व्यक्त किया।
श्रीमती राशिदा रिजवान न बताया कि इस मौके पर प्रमुख रूप से सर्वश्री पूर्व विधायक श्री श्याम किशोर शुक्ल, वीरेन्द्र मदान, प्रमोद सिंह, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री गिरीश मिश्रा पार्षद, श्री अमित चौधरी पार्षद, जिलाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्री हरनाम सिंह चौहान, श्री अजय कुमार सिंह अज्जू, श्री संजय शर्मा, श्री शैलेन्द्र तिवारी पूर्व पार्षद, डा0 शहजाद आलम, डा0 आर0सी0 उप्रेती, श्री इस्लाम अली, श्री शाहिद अली, श्रीमती ललिता शर्मा, श्रीमती अनवरी बेगम, श्री आर0बी0 सिंह, श्री योगेश्वर सिंह, श्री रईस अहमद, श्री ज्ञान प्रकाश राय, श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री नदीम अहमद, श्री प्रदीप सिंह एडवोकेट, श्री सच्चिदानन्द, श्री जगदीश बाल्मीकि, श्री आनन्द प्रकाश गुप्ता, श्री आलोक सिंह रैकवार, श्री अमित मिश्रा, श्री सोमेश सिंह चौहान, श्री हरिओम अवस्थी, श्री अयूब सिद्दीकी सहित सैंकड़ों कांग्रेसजनों ने श्री मुकेश सिंह चौहान को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।