पुलिस कमिश्नर लखनऊ को सौंपा ज्ञापन, सुरजीत पांडे के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग

    0
    138

    लखनऊ 22 दिसम्बर।
    विगत दिनों से जनपद लखनऊ में अपराधों की संख्या में अत्यधिक बढ़ोत्तरी और मोहनलालगंज के इंद्रजीत खेड़ा के पूर्व प्रधान एवं वर्तमान प्रधान श्रीमती संध्या पाण्डेय के पति सुजीत पाण्डेय की दिनदहाड़े हुई हत्या ने लखनऊवासियों को हतप्रभ कर दिया है। राजधानीवासी भय के माहौल में जीने के लिए विवश हैं। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कानून नाम का भय नहीं रह गया है।

    जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज सुजीत पाण्डेय की हुई हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं सख्त से सख्त सजा दिलाने हेतु लखनऊ के पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की है।

    प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व मंत्री श्री आर0के0 चैधरी, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री रमेश शुक्ला प्रदेश सचिव एवं श्री संजय शर्मा मुख्य रूप से शामिल रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here