डॉ कल्बे सिब्तैन नूरी ने की देशवासियों की मदद करने की अपील

    0
    162

    लखनऊ  23 मार्च 2020 आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डॉ कल्बे सादिक साहब के बेटे डॉ कल्बे सिब्तैन नूरी ने जारी अपील में कहा कि हज़रत आयतुल्लाह सीस्तानी और दूसरे मराजेय किराम ने दुनिया भर के मोमेनीन को हुक्म दिया है कि वो कोरोना वाइरस की खतरनाक वबा और बीमारी की रोकथाम के साथ बेरोज़गार या काम ठप हो जाने की वजह से ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आएं और इंसानियत की ख़िदमत करें । लखनऊ और दूसरे शहरों के बाशिंदों का दीनी फ़रीज़ा है कि मोहल्ले वार सतह पर दयानतदार और मुख़लिस लोगों की कमेटी बना कर ख़िदमतगार बन कर काम करें । मोहल्ले के सरवतमंद और साहिबे हैसियत अफ़राद दिल खोल कर मदद के लिए आगे आएं । राशन , दवा और दूसरी ज़रूरियात की चीजें अल्लाह की रिज़ा और ख़ुशनूदी की नीयत के साथ फ़राहम कराएं इंशाल्लाह अल्लाह ही इसका अज्र देगा । अपनी शोहरत , वाह वाही और शोबाज़ी मक़सद न हो वरना दिखावा या रियाकारी नेक अमल को भी ज़ाया कर देता है । हम सभी मोमेनीन हज़रत आयतुल्लाह सीस्तानी और आयतुल्लाह खामेनाइ और दीगर मराजेय किराम के हुक्म पर इंशाअल्लाह आज से ही अमल करके इस नाज़ुक वक़्त अपनी शरई व अख़लाक़ी ज़िम्मेदारी पूरी करेंगे । अल्लाह हमारे गुनाहों को माफ करे और इंसानियत के सर पर मंडरा रहे इस ख़तरे से सबको महफूज़ रखे।
    आमीन …..
    डाक्टर कल्बे सिब्तेन नूरी ,
    जौहरी मोहल्ला लखनऊ ।
    23 मार्च 2020

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here