अमेरिका ने कहा कि रूस को दुस्साहसी हरकतों का जवाब मिलेगा।

    0
    53

    अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने बीबीसी से बातचीत में कहा है कि रूस को दुस्साहसी हरकतों का जवाब मिलेगा।
    ब्लिंकेन जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की एक बैठक के लिए ब्रिटेन में थे।
    दो दिनों की बातचीत के बाद जारी किए गए बयान में रूस की यूक्रेन के ख़िलाफ़ उसके “ग़ैर-ज़िम्मेदाराना और अस्थिर करने वाले बर्ताव” को लेकर और साइबर हमलों के मामले में आलोचना की गई।
    इससे पहले फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को साफ़ कर दिया है “कि वो दिन गए जब अमेरिका रूस के आक्रामक कदमों का विरोध नहीं करता था।
    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार रूसी नेता की आलोचना करने से बचते हुए नज़र आते थे।
    ब्लिंकेन ने बीबीसी रेडियो 4 के टुडे कार्यक्रम में कहा कि बाइडन प्रशासन चीन को रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है, बल्कि उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अमेरिका एक नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय प्रणाली को बनाए रखने के पक्ष में है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here