लखनऊ 6 अक्टूबर 2019 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष कांग्रेस पार्टी छोड़कर आए पूर्व सांसद रामाकांत यादव ने की पार्टी ज्वाइन।
इस मौके पर अबू आज़मी भी मौजूद थे।
आज़मी ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा टिकट मिले न मिले लेकिन देश को बढ़ा बनाना
सपा मुखिया आप को जम्बू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक दौरे करे देश के युवाओं को आप से उम्मीद
अबु आज़मी ने परिवार को एक करने के लिए भी अखिलेश यादव को किया इशारा सब मिल कर लड़े फिरका परसत ताकतों से रमाकांत यादव पूर्व सांसद ने अपने बयान में कहा कि यह सपा एक परिवार है वापस आकर बहुत खुश हूं।
देश का युवा अखिलेश यादव की ओर देख रहा है देश की उम्मीद है अखलेश यादव
सपा का सिपाही हूं जहा खड़े होने का आदेश मिलेगा तन्यमयता से काम करूंगा।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद फूलन देवी की बहन रुक्मडी देवी निषाद ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की