लखनऊ। संवाददाता, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने के लिए अब पत्रकारो ने भी आगे बढ़ कर अपनी ज़िम्मेदारियो को निभाना शुरू कर दिया है । कोरोना वायरस से आम लोगो के साथ साथ कोरोना योद्धा पुलिस हिन्दी न्यूज़ पोर्टल जय कलम डाॅट काॅम ने पुलिस कर्मियो और अस्पताल कर्मियो को सुरक्षित रखने के लिए आज से शहर के अस्पतालों धर्म स्थलो पुलिस अधिकारियो के कार्यालयो पुलिस थानो पुलिस चैकियों के अलावा आम लोगो के वाहनो को सेनेटाईज़ करने का अभियान शुरू किया है। शनिवार की सुबह जय कलम की टीम सबसे पहले कैसरबाग स्थित डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के कार्यालय पहुॅची और उनके कार्यालय को पूरी तरह से सेनेटाईज़ करने के बाद एडीसीपी पश्चिम श्याम नारयण सिंह एसीपी कैसरबांग के कार्यालयो को पूरी तरह से सेनेटाईज़ कराया गया। इसके उपरान्त जय कलम की टीम द्वारा कैसरबाग कोतवाली को सेनेटाईज़ करने के उपरान्त टीम कैसरबाग बस अडडे पहुॅची जहां रोडवेज़ की तमाम बसो के अन्दर और बसो के गेट को सेनेटाईज़ किया गया । सेनेटाईजेशन की मुहिम मे टीम ने बलरामपुर अस्पताल पहुॅच कर वहंा भी सेनेटाईज़ेशन किया । जय कलम की टीम ने आगे बढ़ते हुए शाहमीना शाह की दरगाह को पूरी तरह से सेनेटाईज़ करने के बाद चैक कोतवाली स्थित हनुमान मंंिदर को भी पूरी तरह से सेनेटाईज़ करते हुए एसीपी चैक का कार्यालय और चाौक कोतवाली को पूरी तरह से सेनेटाईज़ किया यही नही कोतवाली परिसर मे खड़े तमाम दो पहिया और चार पहिया वाहनो को सेनेटाईज करने के बाद जय कलम की टीम ने नादान महल रोड पर स्थित मस्जिद तक़वियतुल इमान के बाहर का हिससा पूरी तरह से सेनेटाईज किया। कोरोना वायरस से लोगो को महफूज़ रखने के लिए जय कलम की टीम द्वारा छेड़े गए सेनेटाईज़ेशन अभियान मे बाज़ार खाला कोतवाली को पूरी तरह से सेनेटाईज़ करने के उपरान्त कोतवाली के बाहर बने हनुमान मंदिर को भी पूरी तरह से सेनेटाईज़ किया गया। इसके अलावा टीम ने गोला गंज स्थित मस्जिय कलम द्वारा जनहित मे छेड़े गया सेनेटाईज़ेशन अभियान रविवार को भी जारी रहेगा । जय जद और कैसरबाग बस अडडे के पास बनी हाता पुलिस चैकी को भी सेनेटाईज़ किया। जय कलम द्वारा छेड़ी गई सेनेटाईज़ेशन की मुहिम की डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने सराहना करते हुए कहा है कि मीडिया द्वारा जनहित मे छेड़ी गई ये मुहिम सराहनीय है एसीपी चैक दुर्गा प्रसाद तिवार और एसीपी कैसरबाग आईपी सिंह ने भी जय कलम द्वारा छेड़ी गई इस मुहिम की सराहना की है। हनुमान मंदिर को सेनेटाईज़ करने पहुॅची जय कलम की टीम को मंिदर के पुजारी ने अपना आर्शिवाद देते हुए इस मुहिम की सराहना की है वही मस्जिद तक़वियतुल इमान के इमाम ने भी जय कलम की टीम के लिए दुवाए की है। जय कलम के सम्पादक खालिद रहमान ने लोगो से खास कर मीडिया से जुड़े लोगो से अपील की है कि वो भी जनहित के इस काम को आगे बढ़ाए उन्होने कहा कि सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अपनी कोशिशे कर रही है हमे भी महामारी के इस कठिन दौर मे आगे बढ़ कर काम करने की ज़रूरत है उन्होने कहा कि सरकार और सरकारी विभागो के कामो मे खामिया हम तभी निकाल पाएगे जब हम ज़िन्दा बचेगे इस लिए ज़रूरी है कि पहले इस महामारी से खुद भी बचा जाए और लोगो को भी बचाया जाए उन्होने कहा कि कोरोना काल मे जब तक कोरोना वायरस की दवा नही बनती तब तक इस बीमारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जो गाईड लाईन जारी की गई है उस गाईड लाईन पर सभी लोगो को अमल करते हुए सुरक्षित रहने की ज़रूरत है। सेने टाईज़ करने की इस मुहिम मे जय कलम के सभी पत्रकारो के अलावा अन्य लोगो ने भाग लिया।
BHU गैंग रेप जांच करके महिला सभा के प्रतिनिधि मंडल अखिलेश यादव से मिले
दिनांकः10.10.2024
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बीएचयू प्रशासन द्वारा आईआईटी बीएचयू गैंगरेप के खिलाफ आंदोलन करने वाले स्टूडेंट्स का निलंबन किए जाने के विरोध में न्याय...
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगाया हरियाणा विधानसभा चुनाव में हर का जिम्मा जाटों...
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हरियाणा चुनाव में हार के कारणों को जाट समाज के सामने...
इज़राइल ने किया सीरिया के दामिश्त में जबरदस्त हमला
इज़राइल और सीरिया के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, जिसमें इज़राइल ने सीरिया के दमिश्क पर कई हमले किए हैं ¹। इन हमलों...
राजस्थान डांडिया के डांस में हुई मारपीट
राजस्थान में डांडिया रास के दौरान मारपीट की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। ये घटनाएं अक्सर उत्साह और जोश में होने वाली भिड़ंत के...
भोपाल में पकड़ा गई 1800 किलोग्राम अवैध ड्रग्स
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस ने एक ड्रग्स फैक्ट्री को जप्त किया है,
जिससे अवैध ड्रग्स के कारोबार पर बड़ा प्रहार किया गया है।
इस...