18 वर्ष बाद हुआ विकासकार्य,मोहल्ला निवासी वह भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धन्यवाद

    0
    87

    लखनऊ 17 11 2019 उत्तर विधानसभा लखनऊ के मीडिया प्रभारी कमल अग्रवाल जी ने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार 2001 में तत्कालीन नगर विकासमंत्री आदरणीय लालजीटंडन जी के चरण पड़ते ही हमारे मोहल्ले तहसीनगंज में विकास की गंगा बही सड़क,सीवर,बिजली सभी कार्य हुए थे,उसके पहले न उसके बाद कभी भी कोई विकास कार्य नहीं हुआ न कोई सभासद न कोई विधायक न कोई मंत्री किसी ने भी इस ओर देखा ही नहीं, हमेशा उपेक्षित रखा,मै आदरणीय बाबूजी का बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होने मेरे जिद पर हमारे मोहल्ले में आए और तत्काल विकास कार्य के निर्देश दिए थे,
    उसी क्रम में हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डा नीरजबोरा जी ने भी मेरे निवेदन क्षेत्र का दौरा किया व तत्काल सड़क व सफाई कार्य कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए जिससे फल स्वरूप मोहल्ले में नयी इंटरलाकिंग सड़क बिछाई गयी, सबसे अच्छी बात यह रही कि सम्बंधित ठेकेदार व कार्य करने वाले कारीगरों ने मोहल्ले के बुजुर्ग क्षेत्रवासियों के निर्देशन में अपना कार्य प्रसन्नता पूर्वक पूरा किया और सभी का धन्यवाद दिया और आगे भी कोई शिकायत होने पर उसको दूर करने आश्वासन दिया, मैं अपने बडे़ भाई व क्षेत्रीय विधायक डा नीरज बोरा जी का क्षेत्र वासियों के ओर से बहुत धन्यवाद देता हूं व उनको शुभकामनाएं देता हूं कि वह इसी तरह जनता की समस्याओं का निराकरण करते हुए नई जिम्मदारियों का निर्वाहन करते रहें,धन्यवाद।।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here