लखनऊ 7 अप्रैल 2020 यूपी शिया सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शबे बरात के मौके पर शिया सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड के अधीन समस्त मुतवल्लियों से कब्रिस्तानों को आम जनता के लिए बंद करने की अपील की है। वसीम रिज़वी ने मुस्लिंम समाज से अपील करते हुए कहा, कि शबेबरात के मौके पर लोगों से घरों में ही इबादत करने की अपील की है। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है।
इस मौके पर लोग घरों पर ही रहकर दुआ करें वहीं कब्रों की बजाय घरों पर ही फातिहा पढे़ उन्होंने अपने पत्र में कहा कि कब्रिस्तानों पर मौजूद कर्मचारी क्रबों पर एक एक दीया जलवाने की व्यवस्था करें।