बालागंज चौराहे के बीच सड़क पर लगता है अतिक्रमण

    0
    70

    लखनऊ बालागंज चौराहा हरदोई रोड पर जहां लखनऊ नगर निगम जोन 6 के अधिकारी एवं कर्मचारी आए दिन यातायात में बाधा बनी अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रातः काल से दोपहर तक अतिक्रमण हटाने का कार्य करते हैं। वही अतिक्रमण हटाने के दस्ते के जाने के बाद पुनः अतिक्रमण लग जाता है । आश्चर्य की बात तो यह है कि यह अतिक्रमण बीच सड़क पर लगता है ।इसी चौराहे पर पुलिस बूथ,पिंक बूथ वह 10 क़दम पर पुलिस चौकी है। इस विषय पर चौराहे के दुकानदारों व निवासियों पर बात करते हुए पता चला कि इस अतिक्रमण को हटवाने के लिए उपरोक्त दुकानदार व निवासीगण संबंधित थाने ,चौकी पर जाते हैं पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होती।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here