*जनपद बाराबंकी*
थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा आटोलिफ्टर गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जनपद बाराबंकी के थाना देवा, घुंघटेर व जनपद सीतापुर के थाना विसंवा से चोरी की गयी 03 अदद मोटर साइकिलों सहित 02 अदद तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 मिस कारतूस बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है।
*नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण -*
1. पप्पी पुत्र स्व0 नरेश बाज निवासी ग्राम चनवातारा थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ ।
(उम्र करीब-31 वर्ष, अनपढ़)
2. शेरा पुत्र मछली बाज निवासी ग्राम चनवातारा मजरा मठवारा थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ ।
(उम्र करीब-24 वर्ष, अनपढ़)
*बरामदगी-*
1. 01 अदद मोटर साइकिल हीरो सीडी डिलक्स UP 34 P 1065 चेसिस नं0 MBLHA11EA9E00898 व इंजन नं0 HA11ECA9E11499 (जनपद सीतापुर के थाना बिसंवा क्षेत्र से चोरी की गयी)
2. 01 अदद मोटर साइकिल हीरो सीडी डिलक्स UP 41 AV 0586 चेसिस नं0 MBLHAC021K9J25980 व इंजन नं0 HA11EMK9J30114 (थाना देवा क्षेत्र से चोरी की गयी)
3. 01 अदद मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर UP 34 AH 0819 चेसिस नं0 MBLHA10CGGHC59086 व इंजन नं0 HA10ERGHC56668 (थाना घुंघटेर क्षेत्र से चोरी की गयी)
4. 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद मिस कारतूस 12 बोर (अभियुक्त पप्पी के कब्जे से)
5. 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त शेरा के कब्जे से)
जनपद बाराबंकी में घटित चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आर0एस0 गौतम के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर श्री योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बड्डूपुर श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में चोरों/लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटित घटनाओं का साक्ष्य संकलन कर डिजिटल डेटा आदि के मदद से अनावरण करने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा था।
इसी क्रम में दिनांक-22.12.2020 को थाना बड्डूपुर पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई, आटोलिफ्टर गिरोह के शातिर 02 अभियुक्तों 1- पप्पी पुत्र स्व0 नरेश बाज निवासी ग्राम चनवातारा थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ, 2- शेरा पुत्र मछली बाज निवासी ग्राम चनवातारा मजरा मठवारा थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ को नहर पुल रीवां सीवां से आगे पोखन्नी रेगुलेटर के पास थाना क्षेत्र बड्डूपुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी 03 अदद मोटर साइकिल, 02 अदद तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 मिस कारतूस बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना बड्डूपुर में मु0अ0सं0-185/2020 धारा 41/411 भादवि, मु0अ0सं0-186-187/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी मोटर साइकिलों का विवरण निम्नवत् है-*
1- दिनांक- 07.12.2020 को वादी रामू पुत्र बुलाकी निवासी उतियामऊ थाना देवा जनपद बाराबंकी अपनी मोटर साइकिल हीरो सीडी डीलक्स नं0- UP 41 AV 0586 को लेकर एक शादी में गया था उसने मोटर साइकिल देवा छपरा मार्केट स्थित अपने मित्र अमीन के घर दरवाजे पर खड़ी किया और शादी समारोह में शामिल होने के लिए चला गया था, उसी रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी मोटर साइकिल चोरी कर ली गयी। इस सम्बन्ध में थाना देवा पर मु0अ0सं0-499/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था।
2- दिनांक- 08.02.2019 की रात्रि में वादी विनोद कुमार पुत्र राम दयाल निवासी ग्राम मधईपुर मजरे न्यामतपुर थाना बिसवां जनपद सीतापुर अपनी मोटर साइकिल हीरो सीडी डीलक्स नं0 UP 34 P 1065 लेकर ग्राम सिरसी सरैया थाना बिसवां एक शादी में गया था जहां से मोटर साइकिल को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया । इस सम्बन्ध में थाना बिसवां जनपद सीतापुर पर मु0अ0सं0 660/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था।
3- बरामद मोटर साइकिल नं0 UP 34 AH 0819 हीरो स्पलेण्डर को अभियुक्तगण द्वारा घुंघटेर के पास एक गांव में आयी बारात से चुराया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना घुंघटेर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण घुमन्तू जाति के है जो थाना बक्सी का तालाब क्षेत्र के ग्राम चनवातारा के मूल निवासी है, इनसे गहनता से पूछताछ की गयी तो जानकारी मिली कि यह लोग एक निश्चित स्थान पर नहीं रहते है, सामान्यतः घूम-घूम कर कुछ दिनों बाद स्थान बदल देते है । इनके द्वारा जीविकोपार्जन के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे- जड़ी-बूटी की दवाएं देना(नीम हकीम) , बच्चों के माध्यम से बाजारों आदि में करतब दिखाना आदि किये जाते है । इन्हीं सब कार्यों के बीच इनके द्वारा आपराधिक घटनाएं भी की जाती है । मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं कारित करने के लिए लखनऊ जनपद के अलावा बाराबंकी व सीतापुर के ग्रामीण एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों को चुनते है । ग्रामीण क्षेत्रों में किसी समारोह, शादी-विवाह आदि कार्यक्रम में आने-जाने वाले लोगों पर निगाहबानी करते रहते है और वाहन चालक द्वारा गाड़ी खड़ी करने के उपरांत मोटर साइकिल का लॉक तोड़ देते है और स्टार्ट करने के लिए हेड लाइट के पास से डायरेक्ट कनेक्ट कर लेते है । मोटर साइकिल को चोरी करने के पश्चात अपने डेरे पर लाकर रखते है और मौका पाकर लोगों को बेचते हैं । इनके द्वारा इस तरह चोरी की गयी मोटर साइकिलों से आपराधिक वारदातों को भी अंजाम दिया जाता है। अभियुक्तगण के बारे में आस-पास जनपदों में की गयी आपराधिक घटनाओं के विषय में जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम-*
1. श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
2. व0उ0नि0 श्री जितेंद्र बहादुर सिंह थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
3. उ0नि0 श्री दीपक कुशवाहा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
4. कां0 रमेश पटेल, कां0 आरव सिंह थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
5. का0 राजेश कुमार, कां0 सुशील कुमार, कां0 अमित कुमार थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।