बाराबंकी 19 अगस्त।भाषा।* जिले में कोरोना का संक्रमण जानलेवा होता जा रहा है।
कोरोना की चपेट में आने से रामसनेहीघाट तहसील के प्रधान लिपिक की मंगलवार को मौत हो गई। उप कृषि निदेशक कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय के तीन, महिला अस्पताल के तीन कर्मचारियों के साथ जिले में 68 लोग और कोरोना पॉजिटिव पाए गए। देवा के मुजीबपुर गांव में सबसे ज्यादा आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना से संक्रमित रामसनेहीघाट तहसील के प्रधान लिपिक बृजकिशोर की मंगलवार को मौत हो गई। बृजकिशोर सपरिवार शहर की लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में रहते थे।
एसडीएम रामसनेहीघाट राजीव शुक्ला ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रधान लिपिक को पांच दिन पहले हालत गंभीर में लखनऊ के इरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान मंगलवार को मौत की सूचना के बाद परिवारीजनों और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में लखनऊ के भैंसाकुंड घाट पर अंतिम संस्कार करा दिया गया।
जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार
जिला निर्वाचन कार्यालय के तीन और कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।