लखनऊ 4 अप्रैल, 2020। आॅल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जुनैद अशरफ किछौछवी ने अपने जारी एक बयान मंे कहा कि दुनिया जहां कोराना जैसा खतरनाक वायरस से लड़ रही है। वही भारत कोरोना के साथ-साथ भूख से भी लड़ रहा है। भारत में गरीबांे संख्या लगभग 80 करोड़ है, जिन्हें अनाज और साफ पानी बमुश्किल मिल पा रहा है। वही भारतीय इलेक्ट्रानिक मीडिया इन सब पर चर्चा न करके कोरोना को एक कलह के रूप में पेश कर रहा है। मगर गंगा जमुनी तहज़ीब का यह मुल्क उनके इस मंसूबों को हमेशा की तरह नाकमायाब कर देगा। दिल्ली के तबलीगी जमात के मरकज़ के मामले को जिस तरह दिखाया जा रहा है। वह काबिले मज़म्मत है। मैं मानता हूं कि तबलीगी जमात के ज़िम्मेदारान से गलती हो सकती है और उन्हें इस गलती को मान भी लेना चाहिए मगर मैं यह नहीं मानता कि 100 फीसद गलती उन्हीं की है। इलेक्ट्रानिक मीडिया से अनुरोध है कि किसी भी मामलात का तिल का ताड़ न बनाऐं। वहीं आॅल इण्डिया मोहम्मदी मिशन की रहनुमाई मंे ‘‘अशरफी किचन’’ का आगाज़ हुआ। इस किचन के माध्यम से कई गरीब परिवारों को अपनाकर उनके एक वक्त के खाने के साथ एक नाश्ते की किट भी दे रहा है जिसमे दूध भी शामिल है। ‘‘अशरफी किचन’’ के जिम्मेदारान हज़रात को अगर लोगांे का और साथ मिला तो वह कई और परिवारों को अपनाएगें। मेरी गुज़ारिश है कि आप ‘‘अशरफी किचन’’ के भागीदार बने या फिर अपने इलाके या कालोनी में इस तरह का किचन खोलकर कोरोना मोतासिर लोगांे की मदद करें। ‘‘हमने तो समझा था कि चंद लोग ही भूखे हैं जब लेके निकले राशन तो कई घर निकल आएं’’। सैयद जुनैद अशरफ ने लोगांे से कहा कि वह लाकडाउन का पालन करें। इसमें उनके और उनके देश की भलाई है। जंगल मंे आग लगने पर जो जानवर बिल में छिप जाते हैं वही बचते हैं, यह चीज़ जितनी जल्दी आप समझेंगे उतने आप समझदार कहलाए जायेंगे।
How To Win With Blackjack Top Skilled Blackjack Tips
Wagering Needs Exactly What They In Addition To How To Overcome Them?ContentKnow The OddsTest Your Lucknot" "Your Spam FilterUse Our Online Gambling Establishment Tips...
कांग्रेस राष्ट्रीय सदस्यो की बैठक के बाद जयराम रमेश ने प्रेस को संबोधित किया
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में...
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि निजीकरण होगा, लेकिन इससे बिजली महंगी नहीं होगी
निजीकरण पर सपा के सवाल का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि निजीकरण होगा, लेकिन इससे बिजली महंगी नहीं होगी और न...
बिहार के मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा’ के दौरान लगभग 1378 करोड़ रुपये की लागत...
बिहार के रोहतास जिले में प्रकाश नाथ ने 'प्रगति यात्रा' के दौरान लगभग 1378 करोड़ रुपये की लागत से 1220 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन...
उर्दू ज़बान का जंगे आजादी मे योगदान
भाषा का महत्व हमारे जीवन में बहुत अधिक है, क्योंकि यह हमें अपने विचारों, भावनाओं और आवश्यकताओं को दूसरों तक पहुंचाने का एक माध्यम...