लखनऊ 2 फरवरी 2020 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में रविवार सुबह अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रंजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फ़िलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
आ.भ.हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन पूर्व में सपा के कार्यकर्ता थे। सपा सरकार में ही उन्हें ओसीआर में आवास एलाट हुआ था कुछ समय पूर्व पत्नी ने उनके खिलाफ गोरखपुर में दर्ज कराई थी एफआईआर,
आज सुबह रंजीत और उनकी पत्नी अलग अलग निकले थे मॉर्निग वॉक पर।
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने 6 टीमें गठित की हैं।