Ratan Tata ने ‘ऑनलाइन बुलिंग’ के खिलाफ लिखा ऐसा पोस्ट, जमकर हो रही तारीफ, लोग बोले- ‘सर, आप महान हो…’

    0
    58

    ट्विटर ने एक अनऑफिशियल सर्वे करवाया, जिसमें भारत के “cleanest” promoter लिस्ट में रतन टाटा ने सबको पीछे कर दिया और यह टैग अपने नाम किया। सोशल मीडिया पर ऑनलाइन बुलिंग के खिलाफ आवाज उठाने के लिए रतन टाटा की खूब तारीफ हो रही है। जिसमें उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया पर इन दिनों लोग अलग-अलग समुदाय में बंटे हुए हैं और एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम करते हैं। रतन टाटा के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. और लोग इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
    रतन टाटा यही नहीं रूके उन्होंने अपने पोस्ट में इस बात को भी शामिल किया है कि सोशल मीडिया यूजर एक दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार करें और एक दूसरे को परेशान करने के बजाय एक दूसरे का सपोर्ट करें। आपको बता दें कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ”यह साल हम सब के लिए काफी कठिनाई से भरा है। मैं देख रहा हूं कि सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को दुखी और परेशान करने में ही लगे हुए हैं। एक दूसरे को नीचा दिखाने और हर बात पर जजमेंटल कमेंट करने में लगे हुए हैं। मेरा मानना है कि यह साल दूसरे सालों से ज्यादा खतरनाक है ऐसे में आपको एक दूसरे को नीचा दिखाने के बजाय एक दूसरे का साथ देना चाहिए और इस संकट की घड़ी में सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को धैर्य बंधाने का काम करना चाहिए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here