21 मई 2020
कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था और कारोबार जगत पर पड़े बुरे असर को दूर करने के लिए भारत सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है। कोरोना संकट से हर तरह के कारोबारियो को नुकसान पहुंचा है। खासकर, छोटे कारोबारी इस संकट से ज्यादा परेशान हैं। उन्हें राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शिशु मुद्रा लोन में 2 फीसदी छूट दिए जाने की घोषणा की है। इस लोन से कोई भी अपना कारोबार शुरू कर सकता है। यह लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का हिस्सा है।