100 गरीब मुस्लिम बच्चे मौलाना को गोद दिए जाएंगे

0
197

जब से ग़ज़ा मे इज़राईल सरकार द्वारा किए जा रहे ज़ुल्म और ज़्यादती के खिलाफ ईरान ने इज़राईली सरकार का हर तरीके से घेरने का काम किया,और 56 मुस्लिम देशों का चुप रहना,
जिससे पूरी दुनिया के मुसलमान के दिल में ईरान और शियत के खिलाफ सोच बदली है और तमाम मुसलमान में एतिहाद होता दिखाई दे रहा है,
तो मुसलमानो के दुश्मन को अच्छा नहीं लग रहा है,
कुछ पेड मौलाना के जरिए ईरान का विरोध किया गया, जब उससे भी कोई बात ना बनी तो हिंदुस्तान में दो बिके हुए,
मौलाना की वायरल वीडियो की गई जिससे मुसलमान में आपस में ख़लफ़िशार पैदा हो,

जिसमें एक मौलाना यासिर अब्दुल रहमान फ़ारुक़ी लोगों से अपील कर रहा है कि अपने नाम के आगे व पीछे अली,हसन,हुसैन की जगह अबूबकर,उस्मान,उमर लगाया करो,
मेरी मौलाना से अपील है, आप के वालिद ने आपका नाम आपके हिसाब से न रखने की जो ग़लती की, पहले उसको सही करें, और आप ने अपने बच्चों का नाम क्या रखा,
दूसरी बात मैं आपको 100 मुसलमान बच्चे दूंगा,
जिनके नाम आपके बताए हुए नाम से मैच कहते हैं,
जो कि अपनी बाल अवस्था में सब्जी मंडी,मछली मंडी और छोटी-छोटी दुकानों पर नौकरी करके अपना व अपने परिवार का पेट भरते हैं, उनकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षा, स्वास्थ्य, कपड़ा,खाना घर का इंतजाम की जिम्मेदारी उठाएं,
उसके बाद मैं दूसरी खेप 100 बच्चों की दूंगा,
जिनके आपके हिसाब से नाम रखे गए होंगे,उनकी भी सारी जिम्मेदारी आपको अपने मजबूत कंधों पर उठना होगी,आपको बताना चाहता हूं आज सोशल मीडिया का ज़माना है, खाली बातों से काम नहीं चलेगा, कुछ काम करके दिखाना होगा,

दूसरा मौलाना लोगों से अपील कर रहा है कि यजीद की दिफ़ा करो,
क्योंकि इमाम हुसैन के ख़िलाफ जिन साहब्यों ने यज़ीद की बैयत की उनकी भी दिफ़ा होगी,
मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि प्रोफेट मोहम्मद के नाती इमामे हुसैन और 72 कर्बला मे शहीदों की क्या गलती थी,
अगर आपका ज़मीर कहता है कि उनकी कोई ग़लती नहीं थी,वह मासूम थे,
उनके ऊपर जुल्म हुआ
तो जुल्म करने वाला देखने वाला सब गुनाहगार है,
अब वह कोई भी सहाबी हो या आम आदमी हो,
क़त्ले हुसैन के अलावा यज़ीद ने ख़ाने काबा पर आग के गोले फेके जिससे खाने काबा का पर्दा जल गया,
वह खाने काबा में घोड़े बांधे गए,
यह सब माजरा यजीद व यजीज से बैयत करने वाले देख रहे थे,

आपकी इन दोनों मौलाना को जवाब देने में क्या राय है कृपया जरूर लिखें

शाबू ज़ैदी
7617032786

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here