राममनोहर लोहिया संस्थान के न्यूरो सर्जन डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, मचा हड़कंप

    0
    100

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी ने लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना योद्धा भी लगातार अब इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। आज लोहिया संस्थान के न्यूरो सर्जरी के डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है। न्यूरो सर्जन डॉक्टर के साथ उठने बैठने वाले डॉक्टर और नर्स की लिस्ट बनाई जा रही है और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी भी जांच की जाएगी।

    राजधानी के लोहिया संस्थान में डॉक्टर द्वारा बिना सुरक्षा उपकरण के अपनी ही कोरोना जांच करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद वहां पर तैनात नर्स का ट्रांसफर भी कर दिया गया था। इस पूरे मामले की संस्थान द्वारा जांच भी की जा रही थी। बिना सुरक्षा उपकरण के अपने ही जांच के लिए स्वाब निकालने वाले डॉक्टर में अब कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है। कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद अस्पताल की न्यूरो सर्जरी, न्यूरो ओटी के ऑपरेशन को रोक दिया गया है और न्यूरो सर्जन डॉक्टर के साथ काम करने वाले सभी स्टाफ कि अब स्वास्थ्य विभाग जांच कराने की तैयारी में जुट गया है। न्यूरो के डॉक्टर की यह लापरवाही लोहिया संस्थान के तमाम स्टाफ पर भारी पड़ गई है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here