मोटर वाहन एक्ट को जनता ने दिया नकार

    0
    114

    केन्द्र  सरकार मोटर एक्ट मैं बदलाव कर ऑर्डिनेंस लाया जाए ..भाकपा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित कानून मोटर व्हीकल एक्ट देश की जनता के द्वारा नकार दिया गया है l उक्त विचार व्यक्त करते हुए एक वक्तव्य में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों सरकारों ने ही केंद्र सरकार के कानून की धज्जियां उड़ा दी है l गुजरात की भाजपा सरकार के परिवहन मंत्री ने कहा की कानून से जनता में असंतोष है और यह आम लोगों द्वारा स्वीकार नहीं किया जा रहा l महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखकर मांग की है की देश के लोगों ने इस कानून को अस्वीकार कर दिया है l अतः इसे बदला जाए l गुजरात ,महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तराखंड की भाजपा की राज्य सरकारों ने केंद्र के कानून के अंदर
    अर्थदंड पर बहुत ही संशोधन कर दिए हैं और पश्चिम बंगाल सहित कर्नाटक की सरकार ने इसे न लागू करने का निर्णय लिया है l भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता अतुल कुमार अनजान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्काल ध्यान देकर इस कानून की विसंगतियों को दूर करने को कहा है l कानून में लोगों पर आर्थिक दंड को इस कदर बढ़ा दिया गया है की कामकाजी लोगों की न्यूनतम तनख्वाह से भी अधिक अर्थदंड है , यह अप्रासंगिक है और गंभीर ध्यान से न बनाया गया कानून है l
    भाकपा नेता ने इस कानून को बदलने के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि तत्काल ऑर्डिनेंस के जरिए लोक विरोधी पक्षों को समाप्त करने की दिशा में तत्काल कदम उठाया जाए l

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here