नाराज दुकानदार ने सड़क पर फेंक दी सब्जी, बोला- मोदी भाषण देंगे और हमलोग खाए बिना मर जाएं।

    0
    133

    रोहतासः बिहार में कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक कर कुछ दिनों पहले कई निर्णय लिए. इसमें यह भी था कि शाम छह बजे के बाद दुकानों को बंद कर दिया जाएगा लेकिन सासाराम के अनुमंडल क्षेत्र में जब प्रशासन शाम छह बजे के बाद सड़क पर लगी दुकान को बंद कराने लगा तो नाराज होकर एक सब्जी विक्रेता ने सड़क पर सारी सब्जी फेंक दी और पुलिस के सामने ही जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
    यह घटना शनिवार शाम सासाराम के नगर थाना के बेदा नहर के पास की है। दुकानदार का कहना था कि वे लोग शाम में पांच बजे सब्जी की दुकान लगाते हैं ऐसे में छह बजे बंद कर देंगे तो खाने के लिए कहां से आएगा। उसने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं। वे लोग पांच बजे ही दुकान लगाते हैं ऐसे में छह बजे बंद करेंगे तो खाए बिना ही मर जाएंगे। इसके बाद काफी देर तक बाजार में हंगामा होता रहा। इस दौरान पुलिस समझाती रही।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here