दिव्यांग बच्चों की शिक्षा शिया कालेज में निःशुल्क: मौलाना यासूब अब्बास

    0
    47


    लखनऊ, विकलांग साथी ट्रस्ट के तत्वावधान में ‘दिव्यांगम चैनल का लोकार्पण व दिव्यांगम सम्मान समारोह’ कार्यक्रम डालीगंज स्थित शिया पी.जी कालेज में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि तूरज ज़ैदी चेयरमैन फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी उ0प्र0 जी थे और कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता मौलाना डा0 यासूब अब्बास साहब ने की, इनके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथियों में मौलाना एजाज़़ अथर, मो0 आफाक, एस.एन.लाल, अखिलेन्द्र कुमार, सुनील श्रीवास्तव, एव कमलेश पाण्डेय जी पधारे थे।
    इस अवसर पर विकलांगों को समर्पित दिव्यागम् यूट्यूब चैनल का अधिकृत लोर्कापण भी होगा है। ‘दिव्यांगम श्री सम्मान’ ने नगर की 5 विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा। जिसमें तूरज जैदी (चेयरमैन फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी उ0प्र0), परविन्द्र सिंह (सदस्य अल्पसख्यक आयोग), प्रीति एम शाह, शीला शर्मा व चित्रा गुप्ता को अंगवस्त्र, मेमोन्टो व प्रमाणपत्र देकर मौलाना यासूब अब्बास द्वारा सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त ट्रस्ट के दिव्यागम् यूट्यूब चैनल से जुड़े कर्मट कार्यकर्ताओं को तूरज जैदी, चेयरमैन फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी उ0प्र0 ने ‘दिव्यांगम स्टार अचीवर एवार्ड’ रिजवान मंसूरी, सुधा सिंह को, ‘दिव्यांगम अचीवर एवार्ड’ प्रर्वी िसिन्हा, डा0मनोज गुप्ता, अशोक कुमार, अंजलि अग्रवाल, वासुदेव गिरि, प्रिया चतुर्वेदी, नीरज चतुर्वेदी, मो0 आरिफ उमर, कु0 आम्रपाली व विशाल राजपूत को, ‘दिव्यांगम एक्टिव विवर एवार्ड’ मो0 अलफुद्दीन व सीमा कमल को सम्मानित किया।
    तूरज जैदी ने कहा कि हम विकलांगों की सारी मांगे मुख्यमंत्री तक पहुंचायेंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि आप की जायज़ मांगे पूरी हो। मौलाना यासूब अब्बास ने कहां कि हम सदैव विकलांग साथी ट्रस्ट के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है, ट्रस्ट जिस विकलांग बच्चें को अपने द्वारा अधिकृत करके भेजेगा, उस बच्चे की डिग्री तक की शिक्षा की जिम्मेदारी मेरी होगी। अध्यक्ष और कार्यक्रम संचालक विष्र्ुिकान्त मिश्रा ने बताया इस अवसर पर पूरे प्रदेश से कई जिलों से दिव्यांग गर् िउपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम कनवेनर हुसैन रजा ट्रस्ट सचिव ने बताया ये ट्रस्ट विकलांगो के लिए समर्पित है और विकलांगों के हौसला बढ़ाने और जीवन में संर्घष हेतु प्रेरित करने के लिए लगातार कार्यक्रम करते रहते हैं। इस अवसर पर डा0 सरवत तकी (पूर्व विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान शिया पी.जी काजेल), सुनील कुमार श्रीवास्तव व कमलेश पाण्डेय जैसी कई गर्मिान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here