लखनऊ 6 अप्रैल 2020 इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद मुतावल्ली एेतिहासिक इमामबाड़ा और कबरिस्तान ग़ुफरानमाब लकाडाऊन की वजाह से शब्बरात के मौके पर क़बरो पर शमा अगरबत्ती इमामबाड़ा के मंतज़िम और मुतावल्ली की तरफ से प्रबंधन होगा, लोगों को घरों मे रह कर फ़ातिहा ख़ानी और नज़र नियाज़ की हिदायत दी गई है..
इमाम-ए-ज़माना की विलादत-ब-सादत की नज़रें और दुआओं का आयोजन भी घरों मे ही किया जाए