लखनऊ। लखनऊ की सड़कों पर पुलिस अब ज्यादा सख्त होने जा रही है। पैदल चलने पर भी लखनऊ की सड़कों पर होगी मनाही। विशेष मेडिकल परिस्थितियों में ही लखनऊ की सड़कों पर निकलने की अनुमति मिलेगी। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। सामान लेकर पैदल जा रहे लोगों को भी रोका जाएगा। पलायन कर रहे लोगों को बैरियर पर रोककर शेल्टर होम भेजा जाएगा ।
लखनऊ में आज कोरोना का नया मरीज मिलने से लखनऊ में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है। जिससे हड़कंप मच गया।
लखनऊ के कुछ क्षेत्रों खासकर पुराने लखनऊ के दरगाह, काजमैन, चौपटियां, एवं अकबरी गेट, चौक, बाजारखाला, मेंहदीगंज, भवानीगंज, टिकैतगंज, ऐशबाग, नक्खास, कश्मीरी मोहल्ला, राजाबाजार आदि मोहल्लों की अंदरूनी गलियों में लाॅकडाउन को लोगों ने मजाक बना रखा है। यहां दिन भर गलियों में लोगों का हुजूम टहला करता है, कहीं-कहीं पर दरोगा सिपाही के गली में निकलने पर थोड़ी देर के लिए लोग हट जाते हैं फिर मजमा लगा लेते हैं। सहादतगंज के बुनियादबाग में तो शाम को युवक क्रिकेट खेलते नजर आते हैं। बाजारखाला के भवानीगंज एवं मेंहदीगंज मोहल्ले में पुलिस के लगभग न के बराबर आने का फायदा उठाकर दिनभर लोग सड़क पर टहला करतें हैं। लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है।