मौलाना फज़ले मन्नान ने लोगो से की अपील

    0
    145

    लखनऊ 21/4/2020 टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फज़ले मन्नान ने रमज़ान से सम्बंधित एक बयान जारी किया है।
    मौलाना फज़ले मन्नान ने बताया 24 अप्रैल (29 शबान) को चांद देखा जाएगा।
    मौलाना फज़ले मन्नान ने कहा 24 अप्रैल (29 शाबान)को चाँद हुआ तो ठीक वरना चाँद नहीं होने पर 26 अप्रैल को पहला रोज़ा होगा।
    मौलाना फज़ले मन्नान ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि
    लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी लोग रमज़ान मे घरों मे ही रोज़ा, नमाज़, तरावीह अदा करें।
    रमज़ान मे लोग ज़्यादा से ज़्यादा अपने रब को याद करें, ज़िक्र करें, गरीबों की मदद व उनके इफ्तार का इंतिज़ाम करें, और देश-दुनिया से इस कोरोना महामारी के खत्म होने व अपने मुल्क की सलामती के लिए विशेष दुआ करें।
    मौलाना ने लोगो से लॉकडाउन का पालन करने व कोरोना वायरस से सम्बंधित सरकारी एडवाइजरी पर अमल करने की अपील की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here