आलमबाग में आयरन रोड बैरियर

    0
    144

    मवैया (आलमबाग) चौराहे पर प्रायः लग जाने वाले यातायात जाम की समस्या के समाधान हेतु आज सड़क के बीच में आयरन रोड बैरियर रखकर सड़क को अलग अलग लेन में सेपरेट करके यातायात का संचालन किया गया l आज जाम की समस्या में काफी कमी रही l अगले 3 दिन तक उस स्थल पर ट्रायल जारी रखा जाएगा l सफल होने पर उक्त स्थल पर डिवाइडर की तरह कंक्रीट बैरियर रखकर यातायात का संचालन कराया जाएगा ताकि सुगम आवागमन संभव हो सकेl उक्त कार्य में प्रभारी निरीक्षक आलमबाग राजीव द्विवेदी द्वारा विशेष इनिशिएटिव लिया गया l

    सुरेश चंद्र रावत
    अपर पुलिस उपायुक्त यातायात प्रथम लखनऊ

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here