शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता *मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद यासुब अब्बास* की देश की जनता से अपील। *इबादत अपने घर पर ही करें, बाहर ना निकलें।*

    0
    82

    लखनऊ 3 अप्रैल 2020 आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना डॉ यासूब अब्बास साहब ने जनता के नाम एक पैगाम दिया जिसमें उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि नमाज़ और दीगर इबादत अपने घर पर ही करें। उन्होंने खास तौर से कहा कि शबे बारात में बिल्कुल घर से बाहर ना निकलें। नज़र और नियाज़ घर पर करें। अरीज़ा घर पर ही लिखें।
    उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोनावायरस बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। चीन, इटली, अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देश जहां चिकित्सा व्यवस्था बहुत अच्छी है वह इस महामारी से नहीं निपट पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे मुल्क में यह फैल गया तो हम अपने पीछे लाशें छोड़कर जायेंगे। इसलिए जरूरी है कि प्रधानमंत्री और चिकित्सकों की सलाह पर अमल करें ताकि कोरोनावायरस को हराया जा सके।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here