लॉक डाउन के बाद क्या होगा सर्राफा मार्केट का हाल, जरूर जानें

    0
    85

    29 अप्रैल, लखनऊ आल इण्डिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIJGF)* ने लॉक डाउन खुलने के बाद की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए *सर्राफा जगत के कुछ एक्सपर्ट और अन्य व्यापारियों के व्यापार के अनुभवों को साझा* करते हुए आज एक *गंभीर चिंतन* का ऑनलाइन आयोजन किया।
    इस चर्चा में हम सबने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक दूसरे को अपने व्यापार के आने वाली कठिनाइयों और उनके निराकरण को सरकार तक पहुंचाने के लिए सुझाव दिए और हमारे साथ उपस्थित *एक्सपर्ट ने आधुनिक व्यापार के सम्बन्ध में दिशानिर्देश* दिए।
    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पाठशाला निम्न विषयों पर आयोजित की गई-
    *1- सोना चांदी व्यापार में फाइनेंस की सुविधा*
    *2- ज्वैलर्स बीमा*
    *3- ज्वेलर्स डिजिटल मार्केटिंग*
    *4- *भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित समय सीमा को एक साल के लिए बढ़ाना*
    *5- छोटे एवं मध्यम वर्गीय सर्राफा दुकानदारों के लिए 3% से 4% सालाना ब्याज पर लोन की सुविधा*
    आज की बैठक में प्रमुख रूप से बी सी भारतीया कैट प्रवीण खंडेलवाल, पंकज अरोड़ा, मनिंद्र सोनी, नितिन केडिया, अशोक वर्मा, मनीष कुमार वर्मा, विनोद महेश्वरी, राम प्रकाश गुप्ता आदि द्विवेदी, कौशल गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, सुंदरलाल, अभिषेक रस्तोगी के अलावा पूरे देश से करीब 200 सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here