लखनऊ जिलाधिकारी के माध्यम से महानगर,जिला कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

    0
    70

    लखनऊ 22 अक्टूबर।
    किसानों की धान की फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किये जाने, लखनऊ जनपद के बन्द पड़े धान क्रय केन्द्रों को तत्काल खोलने, मलिहाबाद क्षेत्र में धान की खरीद हेतु नया क्रय केन्द्र स्थापित किये जाने, नमी के नाम पर धान उत्पादक किसानों की मनमानी कटौती बन्द करने, गन्ना किसानों के बकाये का तत्काल भुगतान कराये जाने, निजी नलकूपों के लिए बिजली की कीमतों में की गयी बढ़ोत्तरी को सरकार द्वारा तत्काल वापस लेकर पुरानी व्यवस्था बहाल करने एवं कृषक भाइयों को छुट्टा पशुओं से हो रहे नुकशान को रोकने के लिए तत्काल व्यवस्था बनाने के सम्बन्ध में महानगर कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान एवं जिला कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी के संयुक्त नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट लखनऊ में कांग्रेसजनों द्वारा धरना-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।
    महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की भांति लखनऊ के हमारे अन्नदाता किसानों को भी उपरोक्त समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। किसानों का हित पार्टी के लिए सर्वोपरि है और उनकी उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए कांगे्रस पार्टी बार-बार सड़कों पर अपना संघर्ष करती रहेगी।
    इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री श्याम किशोर शुक्ला, श्री वीरेन्द्र मदान, लखनऊ प्रभारी श्री रमेश शुक्ला, डाॅ0 शहजाद आलम, महिला कंाग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सुश्री नंदिता हुड्डा, श्री नरेन्द्र गौतम, श्री इस्लाम अली, श्री आर.बी. सिंह, श्री रईस अहमद, श्री संजय शर्मा, श्री विकास सक्सेना, श्री शुऐब चांद, श्री अमित मिश्रा, श्री मेराज वली खान, श्रीमती सिद्धिश्री, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, श्री मुन्नालाल भारती, माता प्रसाद, श्री संजय सिंह, अजय वर्मा, प्रभात गुप्ता, आनन्द प्रताप सिंह, मुशर्रफ इमाम, प्रदीप सिंह, श्रीएफ.ए.एस. चर्चिल, श्री राजेश काली, श्री संतोष यादव, श्री प्रणव त्रिपाठी, श्री आनन्द गुप्ता, श्री अरविन्द पटेल, श्री संतोष द्विवेदी, श्री तरून रावत, श्री सुरेन्द्र सक्सेना, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री अभय बाजपेयी, रामपाल यादव, आलोक रैकवार, श्री अकबर खान, सुशीला शर्मा सुशीला, श्री विकास श्रीवास्तव, श्रीमती माया चैबे, सुश्री वंदना सिंह, सुश्री उरूसा राना, श्री कुर्बान अली, श्री हाशिम अली, सर्वजीत यादव, श्री सुरेन्द्र मिश्रा, श्री छोटे मियां, श्री नीरज त्रिवेदी, श्री रमेश कुमार, श्री मतलूम रजा, श्री सुशील मौर्या, श्री दिनेश पाल, श्री अखिलेश शर्मा, श्री रंजीत कुमार, श्री प्रभाकर मिश्रा, श्री सत्येन्द्र वर्मा, श्री आकाश तिवारी आदि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here