राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया 30 जुलाई, 2020 से 23 अगस्त 2020 तक प्रारम्भ कर दी गयी है।

    0
    94

    21 अगस्त, 2020

    बाराबंकी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी के प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया 30 जुलाई, 2020 से 23 अगस्त 2020 तक प्रारम्भ कर दी गयी है। प्रवेश प्रक्रिया राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश अलीगंज, लखनऊ के निर्देशानुसार आॅनलाइन की जा रही है तथा सभी व्यवसायों में प्रवेश मेरिट के आधार पर होंगे। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, अलीगंज लखनऊ के द्वारा प्रवेश आवेदन की अन्तिम तिथि 23 अगस्त, 2020 को पुनरीक्षित करते हुए 31 अगस्त, 2020 रात्रि 12 बजे तक निर्धारित की गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी आईटीआई में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ूूूण्ेबअजनचण्पद पर उपलब्ध लिंक http://www.scvtup.in व online submission of Application for admission for seesion 2020-21 for Government/Private ITI पर क्लिक कर सकते है। आॅनलाइन आवेदन से पूर्व ओटीपी से मोबाइल का सत्यापन कराना होगा।
    अभ्यर्थी द्वारा फार्म भरने के पश्चात उसे प्रोसीड फार पेमेन्ट पर क्लिक कर उसमें प्रदर्शित बैंक चयन के उपरान्त आवेदन शुल्क का भुगतान करना है जिसमें सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु रु0 250 तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क रु0 150 निर्धारित है। अभ्यर्थी की आवेदन करने की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी का चयनोपरान्त जनपद के सम्बन्धित संस्थान में अपने समस्त शैक्षिक मूल प्रमाण पत्र तथा चरित्र प्रमाण पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सवर्ण अभ्यर्थी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के उपरान्त समस्त प्रपत्रों की जाचोपरान्त ही प्रवेश दिया जायेगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here