यूपी के 36 हज़ार उद्यमियों को बड़ी राहत, सीएम योगी देंगे दो हज़ार करोड़ कर्ज़़

    0
    81

    लखनऊ 14 मई 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के 36000 उद्यमियों को 2000 करोड़ का कर्ज देगी। यह कर्ज ऑनलाइन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी में एमएसएमई से तीन करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। यह लोन मेला गुरुवार को लगेगा।

    मुख्यमंत्री ने बुधवार को कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र द्वारा दिए गए 20 लाख करोड़ की आर्थिक पैकेज का स्वागत किया। इसके लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के अंदर एमएसएमई सेक्टर को ध्यान में रखते हुए ‘स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी’ की बैठक पहले ही कर ली थी। गुरुवार से लोन मेल प्रारंभ करने जा रहे हैं और एक साथ पूरे प्रदेश के अंदर 36000 से अधिक एमएसएमई सेक्टर में काम करने वाले उद्यमियों को लोन देने के लिए ऑनलाइन लोन मेले की शुरुआत कर रहे हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here