मानसून लगा सकता है बड़ी छलांग, बिहार समेत कई राज्यों में तय समय से पहले पहुंचने के आसार

    0
    44

    10/06/2020

    नई दिल्ली। 1 जून को मानसून के केरल में दस्तक देने के बाद देश के कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला चालू है, भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि मानसून बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ आया है और अगर उसके बढ़ने की यही गति रही तो देश के कई राज्यों में यह अपने तय तारीख से भी पहले पहुंच सकता है, आईएमडी ने कहा है कि मानसून के बिहार में निर्धारित समय से पहले दस्तक देने के पूरे आसार हैं, आमतौर पर ये बिहार में 15 जून के आस-पास पहुंचता है लेकिन इस बार यह 12-13 जून के बीच बिहार पहुंच सकता है, विभाग ने कहा है कि मानसून सबसे पहले बिहार के पूर्णिया जिले में दस्तक देगा, इस बार यहां अच्छी बारिश की संभावना है।
    तो वहीं स्काईमेट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बनने वाले इस सिस्टम के कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून बड़ी छलांग लगाने वाला है, इसके कारण जहां इसके प्रभाव से मानसून पूर्वोत्तर को पार कर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में जल्दी पहुंच जाएगा वहीं अरब सागर से उठने वाली सक्रिय लहर के कारण इसका पश्चिमी सिरा भी प्रगति करेगा, जिसके कारण देश के कुछ राज्यों में ये पहले पहुंच सकता है।
    इससे पहले आईएमडी ने कहा था कि झारखंड में तो यह 15 जून तक और राजधानी दिल्ली में 20 जून तक पहुंचेगा और महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश में भी इसी दौरान मानसून आ सकता है तो वहीं स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली में मानसून 27 जून के आस-पास पहुंचेगा और इस बार सामान्य से अधिक बारिश होगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here