Home उत्तर प्रदेश बॉयफ्रेंड के चक्कर में बीवी ने पति को बनाया गौ-तस्कर, प्रेमी से मांस मंगाकर यूं फंसाया

बॉयफ्रेंड के चक्कर में बीवी ने पति को बनाया गौ-तस्कर, प्रेमी से मांस मंगाकर यूं फंसाया

0
बॉयफ्रेंड के चक्कर में बीवी ने पति को बनाया गौ-तस्कर, प्रेमी से मांस मंगाकर यूं फंसाया

लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में सितंबर 2025 में पत्नी अमीना ने अपने प्रेमी आमान के साथ मिलकर पति वासिफ ( मोहम्मद वसीम) की थार गाड़ी में भोपाल से मंगवाया 12 किलो गोमांस रखवा दिया।

 

पत्नी अमीना ने पति के मोबाइल से लोडर बुक किया और प्रेमी ने बजरंग दल को गुमनाम टिप देकर पति को फंसाया,

 

जिससे वह एक महीने जेल में रहा।

 

जांच के खुला से पुलिस जांच में पता चला कि लोडर बुकिंग और गोमांस रखने की पूरी साजिश अमीना और आमान ने की थी। फर्जी सिम कार्ड से टिप दी गई, और पत्नी तलाक के लिए पति को गौहत्या के केस में उलझाना चाहती थी।

 

पुलिस कार्रवाईप्रेमी आमान को गिरफ्तार कर लिया गया। अमीना को हाईकोर्ट परिसर से पकड़ने गई पुलिस पर हंगामा हुआ, जिसके बाद दो दरोगा और एक सिपाही सस्पेंड हो गए। लखनऊ पश्चिम पुलिस जांच कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here